जमशेदपुर, जनवरी 24 -- साहित्यसिंधिका द्वारा एक विशेष साहित्यिक आयोजन "कलम का कारवां" का आयोजन किया जा रहा है, जो 21 फ़रवरी 2026, शनिवार की शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे स्थानीय कैफै , बिष्टुपुर, जमशेदपुर में आयोजित होगा। कार्यक्रम का संचालन हुमन्स ऑफ जमशेदपुर के सदस्य करेंगे। "कलम का कारवां" केवल कविता-पाठ या सामान्य साहित्यिक चर्चा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह लेखकों की अनकही कहानियों, उनके संघर्षों और जीवन के अनुभवों को मंच देने का एक सशक्त प्रयास होगा। इस मंच पर वे कहानियाँ सामने आएँगी, जो अब तक केवल किताबों में पढ़ी गई थीं, लेकिन जिनके पीछे छिपी भावनाएँ, संघर्ष और जीवन की सच्चाइयाँ आम लोगों तक नहीं पहुँच पाई थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...