जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन, तुलसी भवन द्वारा संस्थान के मानस सभागार में विजया मिलन समारोह (काव्य कलश) सह आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य समिति की मार्गदर्शिका डॉ. रागिनी भूषण ने की, जबकि संचालन नीलिमा पांडेय ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां दुर्गा तथा महर्षि वाल्मीकि की तस्वीर पर पुष्प अर्पण से हुआ। सरस्वती वंदना डॉ. वीणा पांडेय भारती ने प्रस्तुत की और स्वागत भाषण मानद महासचिव डॉ. प्रसेनजित तिवारी ने दिया। अशोक पाठक स्नेही ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। मौके पर अतिथि शिक्षाविद् डॉ. मुदिता चंद्रा और संस्थान के न्यासी मुरलीधर केडिया सहित डॉ. प्रसेनजित तिवारी मंचासीन रहे। काव्य पाठ की शुरुआत डॉ. वीणा पांडेय भारती, डॉ. ...