लखनऊ, सितम्बर 17 -- कलियुग में राम नाम मोक्ष का एकमात्र मार्ग है- डॉ विवेक तांगड़ी लखनऊ, संवाददाता। पक्का पुल स्थित लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में बुधवार से पांच दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ। कथा के प्रथम दिवस पर गोस्वामी तुलसीदास की जीवनी के साथ ही बटुकों ने शिव बारात की सुंदर झांकी का प्रस्तुत कर मनमोह लिया। कथा व्यास डॉ विवेक तांगड़ी ने 'रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी जीवनी से कथा प्रारंभ की। राम नाम की महिमा का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि श्री राम के नाम की महिमा साक्षात नारायण से भी अधिक है। कलियुग में राम नाम मोक्ष का एकमात्र मार्ग है। गोस्वामी जी ने कहा है कि 'कलजुग केवल नाम आधारा, सुमिरि सुमिरि नर उतरहिं पारा अर्थात कलियुग में केवल राम नाम ही आधार है, उसी का स्मरण करके मनुष्य इस भवसागर को पार कर सकता है। कथा व्यास...