बागपत, सितम्बर 6 -- शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ। डीएम अस्मिता लाल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग द्वारा जनपद के चयनित दस शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक समाज निर्माण के मजबूत स्तंभ हैं और विद्यार्थियों को संस्कारयुक्त शिक्षा देकर उनका सर्वांगीण विकास करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. सत्यवीर सिंह, श्रीता राठौर, अन्तरिक्ष कुमार, कविता, मुकेश कुमार, डॉ. शालिनी शुक्ला, प्रीति तोमर, नीतू कुमरा, कुलदीप सिंह व संजीव कुमार आदि शिक्षकों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सत्यवीर सिंह ने किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक राघवेंद्र सिंह समेत ...