बिजनौर, जून 6 -- छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में किरतपुर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने से पीड़ित व्यक्ति ने गुरुवार दोपहर कलक्ट्रेट परिसर में अपने ऊपर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने तेजी दिखाते हुए व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया। सिविल लाइन चौकी इंचार्ज कलक्ट्रेट पहुंचे और व्यक्ति को अपने साथ शहर कोतवाली ले गए। इस दौरान व्यक्ति के साथ उसकी पत्नी भी मौजूद थी। किरतपुर थानाक्षेत्र के गांव छितावर निवासी आदेश कुमार अपनी पत्नी व बेटे के साथ गुरुवार दोपहर कलक्ट्रेट पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आदेश व किरन डीएम कार्यालय के बाहर बेंच पर बैठ गए। इसी बीच अचानक आदेश ने अपने साथ लाई बोतल में भरा डीजल अपने ऊपर उड़ेल लिया। इस दौरान कलक्ट्रेट में तैनात होमगार्ड देवेन्द्र सिंह ने फुर्ती दिखाते हुए आदेश क...