अमरोहा, सितम्बर 11 -- अमरोहा, संवाददाता। 15 महीने पहले दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में देरी व डिडौली पुलिस की धमकियों से आहत परिवार बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंच कर आमरण अनशन पर बैठ गया। जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासनिक अफसरों के बीच हड़कंप मच गया। पीड़ित परिवार ने अब प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज इंसाफ की मांग की है। वहीं, देर शाम तक परिवार मुख्यमंत्री को गांव बुलाने की अपनी जिद पर अड़ा था। उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जिम्मेदार अधिकारी समझाने के प्रयास में जुटे थे। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हटवा पट्टी से जुड़ा हुआ है। यहां पर संजीव कुमार का परिवार रहता है। उन्होंने गांव में ही एक किराए की दुकान ले रखी है। जिसमें वह चारपाई बुनकर बेचने का काम करते हैं। 8 जून 2024 में उनका बेटा मनदीप सिंह और ...