बागपत, जनवरी 13 -- बागपत। कॉलेज प्रबंधक के उत्पीड़न से परेशान शिक्षिका और सामाजिक संगठनों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। पीड़िता और संगठनों के लोग भीषण सर्दी में भी धरना देते रहे। दोपहर के समय कंबल वितरिण के लिए पहुंचे सांसद ने पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हो गया। वहीं, पीड़िता की तहरीर पर प्रबंधक समेत दो लोगों के खिलाफ चांदीनगर थाने पर मुकदमा दर्ज हो गया है। खैला गांव के हजारीलाल मैमोरियल इंटर कॉलेज में निधि शर्मा शिक्षिका के पद पर तैनात है। गत दिवस शिक्षिका ने कॉलेज प्रबंधक व उसके साथी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पर धरना शुरू किया था। शिक्षिका के धरने को कई सामाजिक व राजनैतिक संगठनों के लोगों ने समर्थन दिया था। गत दिवस शिक्षिका ने राष्ट्रपति को संबोधित पत्र डीएम को सौंपा था और कार्रवाई न होने तक...