बिजनौर, जुलाई 14 -- उप्र कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेसियों ने जिले भर की तहसीलों पर प्रदर्शन किया। बिजनौर कांग्रेस शहर कमेटी ने कलक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेसियों ने वाराणसी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत अन्य कांग्रेस नेताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग की गई। सोमवार को जिलाध्यक्ष हेनरीता सिंह, बिजनौर शहर अध्यक्ष हुमायूं बेग के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में पार्टी के झंडे और बैनर लिए जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कांग्रेसियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए संविधान और लोकतंत्र की हत्या कर रही है। 10 जुलाई क...