बदायूं, दिसम्बर 25 -- बदायूं। शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कलेक्ट्रेट रोड पर भीषण जाम में वाहन चालकों के साथ बुधवार को गंभीर मरीज को जिला अस्पताल से मेडिकल ले जा एंबुलेंस काफी देर फंसी रही। बुधवार शहर में अलग-अलग मार्गों पर बार-बार जाम लगता रहा। दोपहर में कलेक्ट्रेट और कचहरी परिसर में भीड़ बढ़ने के कारण अचानक वाहनों का दबाव बढ़ गया। देखते ही देखते कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से लेकर लावेला चौक और पुलिस लाइन चौराहे तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। उधर, कलेक्ट्रेट गेट से लालपुल मार्ग पर वाहन फंस गए। जाम इतना जबरदस्त था कि दोपहिया वाहनों को भी निकलने की जगह नहीं मिल रही थी। जाम में फंसी एंबुलेंस सायरन बजाती रही, लेकिन उसे रास्ता देने के लिए जगह ही नहीं बची थी। एंबुलेंस जिला अस्पताल से मरीज लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज जा रही थी रेफर...