अलीगढ़, अगस्त 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत व स्वास्थ्य विभाग के बाद अब रजिस्ट्री विभाग की करतूत को लेकर भाजपा विधायक द्वारा की गई शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने जांच बैठा दी है। इगलास विधायक ने सरकारी पट्टे पर दी गई जमीन के फर्जी बैनामे का आरोप लगाते हुए तहसील व रजिस्ट्री विभाग को घेरा है। भाजपा से इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी की ओर से बीते दिनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की। शिकायत में आरोप है कि उदयवीर सिंह निवासी ग्राम धौर्रामाफी ने बीते दिनों विधायक से शिकायत की। तहसील कोल क्षेत्र में जमीन जो सरकार द्वारा पट्टे पर प्रदान की गयी थी। इसे तारिक निवासी दोदपुर व शाबिर राही निवासी जीवनगढ़ ने पट्टे पर मिली जमीन पर अवैध कब्जा करके फर्जी बैनामे लोगों को कर दिये गये हैं। जबकी खसरा खतौनी में अभी तक असंक्रमणीय भूमि श्...