अलीगढ़, अगस्त 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर पंचायतों में वित्तीय अनियमिताओं के मामले थम नहीं रहे हैं। ताजा मामला बरौली नगर पंचायत का है। जहां बिना फर्नीचर के लिए लाखों रूपए का भुगतान कर दिया है। इसी तरह जिम व स्मार्ट क्लास के नाम पर भी गड़बड़झाला किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने ईओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोमवार को डीएम से शिकायत कर जांच कराए जाने की मांग उठाई। बरौली नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज सिंह की ओर से दिए गए शिकायत पत्र में आरोप हैं कि आकांक्षी नगर योजना के तहत शासन स्तर से विद्यालयों में फर्नीचर स्थापना के लिए कुल 6.47 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई थी। इसमें से 3.10 लाख रुपये की राशि भी जारी कर दी गई लेकिन ईओ ने बिना फर्नीचर लगाए ही एक कंट्रक्शन फर्म को इसका भुगतान कर दिया गया। इस भुगतान पर संबंधित अवर अभियंता के हस्ताक्षर भी नहीं ...