बुलंदशहर, अगस्त 20 -- जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में एक बार फिर से फर्जी शिक्षकों का खुलासा हुआ है। बीएसए ने चार ऐसे फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त किया है। यह शिक्षक किसी और की बीटीसी की मार्कशीट पर विभाग में वर्ष 2014 से नौकरी कर रहे थे। चारों शिक्षक फिरोजाबाद जनपद की शिकोहाबाद तहसील के हैं। शिकायत के आधार पर बीएसए ने उक्त चारों शिक्षकों की मार्कशीट का परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से सत्यापन कराया था। रिपोर्ट आने के बाद उक्त शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। शिक्षकों ने किसी दूसरे की मार्कशीट से छेड़छाड़ कर सहायक अध्यापक की नौकरी पाई थी। लेखाधिकारी को भी चारों शिक्षकों से रिकवरी के लिए कहा गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में फर्जी शिक्षकों की धरपकड़ के लिए बड़े स्तर कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2010 के...