बगहा, सितम्बर 15 -- मैनाटाड़, एक प्रतिनिधि। स्थानीय थाना के अशोकवा पिपरा गांव में करंट की चपेट में आने से सात वर्षीय बालक की मौत हो गयी।घटना सोमवार अपराह्न का है।मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण पोषण पासवान का पुत्र बिटू कुमार (7) घर में मोटर चलाने के लिए स्वीच आन कर घर में घुस रहा था। वहीं घर के ग्रिल से गुजर रहे तार के कटे होने से ग्रिल में करंट आ गया और बिट्टू कुमार करंट के चपेट में आकर अचेत हो गया। इलाज के लिए ले परिजन तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पिता पोषण पासवान,माता बसुंधरी देवी सहित घर के अन्य सदस्यों का रोते-रोते बुरा हाल था। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह परिजनों को ढांढस बंधाया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...