नई दिल्ली, जनवरी 10 -- भारतीय बाजार में टाटा सिएरा की बुकिंग का जादू पहले ही दिन चल गया था। इसे 24 घंटे में 70,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई थीं। अब 15 जनवरी से इसकी डिलीवरी शुरू होने वाली है। सिएरा की डिलीवरी शुरू होने से पहले, गुजरात में टाटा के सानंद प्लांट में प्रोडक्शन पूरे जोरों पर है। फास्ट डिलीवरी SUV की ज्यादा डिमांड को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगी। लंबा वेटिंग पीरियड संभावित खरीदारों को दूसरे ऑप्शन तलाशने के लिए मजबूर कर सकता है। ऐसे में 4.2m से 4.4m सेगमेंट में डिमांड बनाए रखना और भी जरूरी हो जाता है।,इस सेगमेंट कई दूसरे मजबूत कॉम्पटीटर हैं। सिएरा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपए है। टाटा सिएरा ब्रांड को SUV सेगमेंट में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी। भारी बुकिंग के साथ, यह पहले से ही साफ है कि बिल्क...