रामगढ़, दिसम्बर 23 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। नगर परिषद रामगढ़ में होल्डिंग और ट्रेड लाइसेंस बकायेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसके तहत सोमवार को नगर परिषद रामगढ़ कार्यपालक पदाधिकारी अजमल हुसैन और सिटी मैनेजर राजीव रंजन ने संयुक्त रुप से विशेष अभियान चलाया। इस दौरान क्षेत्र में विभिन्न वार्डों के बकायेदारों शीघ्र होल्डिंग टैक्स और ट्रेड लाइसेंस शुल्क जमा करने का निर्देश दिया। साथ ही स्पष्ट किया गया कि जिन बकायेदारों की ओर से तीन बार नोटिस निर्गत किए जाने के बाद भी कर का भुगतान नहीं किया जाएगा, उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई करते हुए प्रतिष्ठान को सील किया जाएगा। अजमल हुसैन ने बताया कि नगर परिषद के विकास कार्यों के सुचारू संचालन हेतु कर संग्रह अत्यंत आवश्यक है। सभी नागरिकों एवं व्यवसायियों से समय पर करों...