मऊ, जनवरी 24 -- मऊ, संवाददाता। राज्य कर और वाणिज्य कर विभाग टीम की मऊ जंक्शन के पार्सल घर के पास से छापेमारी के दौरान कर चोरी के आरोप में जब्त 14 बंडल सामान की जांच में जुट गया है। विभाग के अधिकारी पार्सल घर के पास बुकिंग के लिए आने वाले सामानों पर भी कर चोरी को लेकर पैनी नजर रखे हुए है। ज्वाइंट कमिश्नर (एसआईबी) नीलेश कुमार सिंह के निर्देश पर सहायक आयुक्त भरतलाल व राज्य कर अधिकारी गंगेश कुमार द्विवेदी ने टैक्स चोरी को लेकर एक दिन पूर्व गुरुवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान ही मऊ जंक्शन के पार्सल घर के पास छापेमारी करके टीम के सदस्यों ने पिकअप वाहन में लदे 14 बंडल सामान बरामद किया था। लेकिन वाहन चालक के पास वाहन पर लदे सामान के बंडल से सम्बंधित कोई भी कागजात, नसीद बिल अथवा अन्य कागजात नहीं था। कागजात के अभाव में टीम...