रांची, जून 2 -- खूंटी, संवाददाता। कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलसरिंग जंगल से पुलिस ने अधजला शव बरामद किया है। युवक की हत्या अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर की है। अपराधियों ने पहचान छिपाने के लिए शव का छाती से चेहरा तक जला दिया है। सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार देर रात की है। इससे पहले जानकारी मिलने पर एसडीपीओ तोरपा क्रिस्टोफर केरकेट्टा, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की जांच के लिए रांची से डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई थी। कोट मनीष टोप्पो, एसपी शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...