रांची, जून 18 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा थाना क्षेत्र के कच्चाबारी पतरा टोली के समीप मंगलवार की रात को सड़क दुघर्टना में लोधमा निवासी 26 वर्षीय युवक सचिन कुमार बैठा की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को सचिन कुमार बिनगांव से अपने घर लोधमा बाइक से जा रहा था। इसी क्रम में बारिश के कारण कच्चाबारी पतरा टोली के पास सचिन ने बाइक का नियंत्रण खो दिया और वहीं खड़ी टेलर से टकरा गया। इससे सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। रात और लगातार बारिश के कारण किसी ने नहीं देखा और काफी अधिक खून बहने के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को सुबह को कर्रा पुलिस शव को कब्जे में कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। दूसरी ओर परिजनों का सचिन की मौत के बाद स...