कानपुर, जनवरी 21 -- कानपुर दक्षिण। बर्रा के कर्रही रोड में स्थित इलेक्ट्रॉनिक शॉप का शटर तोड़कर चोरों ने दस लाख के मोबाइल, एलईडी टीवी, गीजर व अन्य गैजेट पार कर दिए। सुबह लोगों ने शटर उठा देख दुकान मालिक को जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो चोर साबड़ लेकर दुकान का शटर तोड़ते हुए दिखाई दिए। बर्रा दो निवासी अनूप सिंह भदौरिया की हरिओम इलेक्ट्रॉनिक एंड मोबाइल के नाम से कर्रही मुख्य रोड पर शॉप है। अनूप ने बताया कि मंगलवार रात शॉप बंद कर घर गए थे, सुबह पड़ोसी कारोबारियों ने सूचना दी कि शटर के ताले टूटे पड़े हैं। दुकान पहुंचे तो शटर टूटा पड़ा था, जबकि अंदर कांच का दरवाजा टूटा और सेंटर लॉक उखड़ा हुआ था। शॉप से 16 मोबाइल फोन, आठ एलईडी टीवी, छह साउंड सिस्टम, चार वाटर गीजर, छह वाटर प्यूरीफायर, आठ चांदी के सिक्के, चार सोने के सिक्के गाय...