जमुई, अक्टूबर 12 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता राजकीय महिला डिग्री कॉलेज सोनपे में प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग अंतर्गत मतदान महिला कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान पी0 एवं पी1 को सैद्धांतिक प्रशिक्षण के साथ साथ ईवीएम का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्रदान किया गया। पी2 एवं पी3 को सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षुओं के लिए एक डमी बूथ भी बनाया गया जिसमें कर्मियों के बैठने का क्रम एवं ईवीएम को भी प्रदर्शित किया गया, ताकि चुनाव के दिन की विधिवत व्यवस्था से सभी परिचित रहें। प्रशिक्षण के दौरान नोडल सहायक पदाधिकारी गौतम कुमार, कार्यपालक अभियंता द्वारा सभी प्रशिक्षार्थियों का मनोबल बढ़ाया एवं प्रश्न भी पूछे। कुल 1781 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...