चंदौली, अगस्त 25 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहर में रूक-रूक कर लगातार हो रही तेज बारिश से सभी बांध लबालब भर गये है। जिसके कारण कर्मनाशा नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ाव जारी है तथा कर्मनाशा नदी का पुराना पुल जर्जर हो चुकी है। इसे देखते हुए पुल पर आने जाने वाले दो पहिया, चारपहिया और पैदल आने जाने पर रोक लगाई जा रही है। वहीं कर्मनाशा नदी के किनारे बसे गांवों में दहशत का माहौल है वही खतरे की आशंका को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। क्षेत्र में दो- तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण सभी बांध लबालब भर गये हैं। जिसके कारण मुसाखांड बांध के सभी आठ गेटों को खोल दिया गया है। इससे कर्मनाशा नदी के जलस्तर में बड़ी तेजी से वृद्धि हो रही है। पानी के बढ़ते जलस्तर के कारण निचले क्षेत्रों में पानी घुसने की संभावना बढ़ गई है। विकास क्षेत्र के केरायगां...