चतरा, अगस्त 27 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कर्मचारी शक्ति समागम झारोटेफ के चतरा जिला ईकाई की बैठक 27 अगस्त को डीएमएफटी भवन में आयोजित होगी। इस आशय की जानकारी जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने दी। उन्होंने आगे बताया कि इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय कमेटी के प्रांतीय कार्यक्रम प्रभारी रामविलास पासवान, प्रांतीय अतिथि सुनील कुमार और प्रांतीय पर्यवेक्षक शिल्पा सुहासिनी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में कर्मचारियों की अधिक से अधिक उपस्थिति के लिए सभी प्रखंड कमेटी बैठक कर हो रही है, और 27 अगस्त को होने वाली बैठक में अधिक से अधिक कर्मचारियों को आने के लिए आमंत्रित किया गया है। बैठक में मुख्य मांगे शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी राज कर्मियों की उम्र 62 वर्ष तथा शिशु शिक्षण भरती सहित ग्यारह मुद्दो पर गहन विचार-विर्भश किया जायेगा।

हिंदी ह...