चतरा, सितम्बर 17 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ मंगलवार को अपनी लम्बित सात सूती मांगों को लेकर डीसी को मांग पत्र सौंपा है। डीसी को दिए गए पत्र में अनुसचिवीय गर्मियों का पद सोपान में विगत 5 वर्ष से लम्बित प्रोन्नति के मामले को शीघ्र निष्पादन कराने, विभिन्न कारणों से कर्मियों से प्राप्त आवेदन पर विचार करते हुए उनका स्थानांतरण करने, कर्मियों के विरुद्ध लम्बित विभागोया कार्यवाही के मामले में सरकार द्वारा निर्धारित अवधि में निष्पादन करने सहित सात मांगे शामिल है। इस आशय की जानकारी महासंघ के जिला सचिव सुनील कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...