सिमडेगा, दिसम्बर 25 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव सुशील कुमार सिंह अध्यक्ष विनोद बिहारी दास ने जिले वासियों क्रिसमस पर्व एवं नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि क्रिसमस प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश देता है, वहीं नया साल नई उम्मीदों, नए संकल्पों और सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है। श्री सिंह ने कहा कि झारखंड की विविध संस्कृति, आपसी सौहार्द और एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कामना की कि आने वाला नया साल राज्य के हर परिवार के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशहाली लेकर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...