भागलपुर, अक्टूबर 11 -- भागलपुर। जन्म-मृत्यु शाखा में व्याप्त अनियमितताओं और दलालों की शिकायत पर नगर आयुक्त शुभम कुमार ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने तत्काल प्रभाव से आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से आवेदन लेने और उस पर एक कर्मचारी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया था। लेकिन, निर्देश के बावजूद शनिवार सुबह तक आरटीपीएस काउंटर पर कोई कर्मचारी प्रतिनियुक्त नहीं किया गया। इस प्रकार, नगर आयुक्त के आदेश के बाद भी कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति नहीं हो सकी और उनके निर्देशों का पालन नहीं हो पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...