कानपुर, नवम्बर 15 -- नगर निगम के कर्मचारियों ने शनिवार को कर्मचारी नेता कामरेड नागेश्वर वाल्मीकि की 23वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर निगम कर्मचारी संघ के महामंत्री रमाकांत मिश्रा ने कहा कि कामरेड नागेश्वर ने शोषित, पीड़ित एवं दबे-कुचले कर्मचारियों के लिए सदैव आंदोलन किया। कर्मचारियों के हित के लिए हमेशा काम करते रहे। एक बार उन्होंने ऐसा आंदोलन किया था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह को अपना कानपुर कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था। श्रद्धांजलि सभा में संघ के अध्यक्ष से मुन्ना हजारिया, संयोजक राकेश वाल्मीकि, सरपंच रामगोपाल समुद्र, देवीदीन भाऊ, नरेंद्र खन्ना, मुन्ना पहलवान, रामगोपाल चौधरी, संजय हजारिया, पंकज शुक्ला, रवि सिंह और पवन कुमार कौशल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...