हल्द्वानी, दिसम्बर 26 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय विवि के दिवंगत वाहन चालक शेखर उप्रेती के परिवार को आर्थिक मदद प्रदान की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कुलपति विवेकाधीन कोष से 50,000 रुपये की सहायता राशि का चेक परिजनों को सौंपा गया। शेखर का करीब एक माह पूर्व लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया था। उनके आकस्मिक निधन से परिवार आर्थिक संकट का सामना कर रहा था। इस स्थिति को देखते हुए विवि प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए कुलपति विवेकाधीन कोष से सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया। कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने परिजनों को आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। उनके साथ कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट, वित्त नियंत्रक एसपी सिंह भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...