गाज़ियाबाद, दिसम्बर 24 -- गाजियाबाद। सिहानी गांव स्थित आरओ वाटर प्लांट पर नगर निगम के दो कर्मचारियों के कथित रूप से उगाही करने के लिए पहुंचने का मामला सामने आया है। महाप्रबंधक जलकल ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जानकारी के मुताबिक जलकल विभाग के दो कर्मचारी सिहानी गांव में आरओ वाटर प्लांट की जांच करने पहुंचे, जबकि निगम को जांच का अधिकार ही नहीं है। जांच के लिए प्रशासन के नेतृत्व में भूजल विभाग की टीम छापा मार सकती है। दोनों कर्मचारी अवैध वसूली करने की नीयत से वाटर प्लांट से पूछताछ करने लगे। प्लांट संचालक ने इसकी शिकायत स्थानीय पार्षद और महापौर से की। महापौर सुनीता दयाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी घटनाओं की लगातार निगरानी की जाए और ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए। वहीं, जलकल विभाग के महाप्रबंधक केपी आनंद का कहना है कि मा...