बागेश्वर, जुलाई 19 -- पंचायत चुनाव में राज्य कर्मचारियों को चुनाव से वंचित करने पर विभिन्न संगठनों में आक्रोश है। कांग्रेस कमेटी ने इसपर कड़ी आपत्ति जताते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। राज्य निर्वाचन आयोग को उप जिलाधिकारी प्रियंका रानी के माध्यम से भेजे ज्ञापन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के एससी प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश चंद्र ने कहा है कि पंचायत चुनाव में राज्य कर्मचारियों की ड्यूटी लग चुकी है। चुनाव आयोग की ओर से कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया जारी है, लेकिन राज्य कर्मचारियों को पंचायत चुनाव में वोट से वंचित रखा गया है। यह कर्मचारियों के मौलिक अधिकार का हनन है। उन्होंने आयोग से शीघ्र कर्मचारियों को वोट देने के निर्देश जारी करने की मांग की है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता संदीप वर्मा, विजय गोस्वामी,कैलाश नाथ आदि मौजूद...