प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 31 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। चिलबिला स्थित कर्बला की जमीन को लेकर चल रहे विवाद के बीच तीसरे पक्ष के लोग मंगलवार सुबह दो जेसीबी लगाकर कब्जा करने लगे। महिलाओं के साथ कर्बला कमेटी के लोग पहुंचे तो कब्जा करने वाले मारपीट करने लगे। सूचना मिलते ही एएसपी पूर्वी, सीओ सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी कोतवाली भेज दिया। एसओ कोहंडौर के साथ पीएसी को मौके पर तैनात कर दिया गया। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को जेल भेज दिया। जबकि वादी के मुकर जाने पर कोर्ट ने आरोपी बनाए गए अधिवक्ता को जमानत दे दी। चिलबिला ओवरब्रिज के पास हाईवे किनारे बराछा स्थित बाग में ताजिया दफन होने को लेकर गांव के रामशिरोमणि पांडेय और कर्बला कमेटी के लोगों के बीच कोर्ट में वाद चल रहा है। कई बार कर्बला के दौरान ताजिया दफन होने को लेकर तनाव भी दिखा है।...