लखनऊ, दिसम्बर 29 -- तालकटोरा कर्बला से चोरी 50 हजार का इनामी ईरानी नस्ल जुलजनाह (दुलदुल) को पुलिस ने उन्नाव के मौरावां स्वयंवर खेड़ा से सोमवार को बरामद कर लिया है। दुलदुल को कर्बला के पूर्व कर्मचारी छोटू ने साले के साथ मिलकर चोरी किया था। चोरी के बाद दुलदुल को पांच किमी तक पैदल ले गया। इसके बाद लोडर से उन्नाव के मौरावां ले गया। वहां एक व्यवसायी को दो लाख रुपये में बेचा था। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी छोटू को गिरफ्तार कर लिया गया है। छोटू मूल रूप से उन्नाव के हसनगंज मलकादिम सराय का रहने वाला है। यहां पारा में नई चार मंजिल हसनखेड़ा कालोनी में रह रहा था। फरार उसके साथी व साले फिरोज की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। छोटू पहले कर्बला में ही रहता था। उसे उसकी सुरक्षा, बांधने के स्थान और अन्य सभी जानकारियां थी...