जमशेदपुर, जून 13 -- खरकई नदी के तट पर स्थित बिष्टूपुर थाना क्षेत्र का मोकामे कर्बला नशेड़ियों के आतंक का ठिकाना बनता जा रहा है। मोहर्रम पर शहर के सभी अखाड़ा और ताजिया जुलूस का अंतिम पड़ाव यह स्थल होता है, जहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में आस्था लेकर पहुंचते हैं। इसको लेकर कर्बला कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। शोहदा-ए-कर्बला कमेटी के अनुसार, कर्बला से चंद कदम की दूरी पर स्थित बार से शराबी खुलेआम शराब और नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। वाहन खड़ी कर रास्ता रोकने, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने और धार्मिक स्थल की सीढ़ियों पर बैठकर शराब पीने जैसी घटनाएं रोजमर्रा की बात हो गई हैं। श्रद्धालुओं और खासकर महिलाओं के लिए इस पवित्र स्थान तक सुरक्षित पहुंचना चुनौती है। गुरुवार की रात लगभग 11 बजे 15 से 20 नशेड़ियों के समू...