रांची, जनवरी 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के अध्यक्ष अभिलाष साहू की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में भारत रत्न जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की जयंती और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलायी गई। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर व झारखंड प्रभारी योगेंद्र योगी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़ी जातियों के हक व अधिकार के लिए काफी संघर्ष किया। पूरी ईमानदारी से समाज की सेवा की, समाज के दबे-कुचले लोगों की आवाज बने, बिहार में पिछड़ी जाति के मुख्यमंत्री बने, पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण का हक दिलवाया। सभी पिछड़ी जातियों को संगठित कर अधिकार के लिए लड़ना सिखाया। उन्होंने कहा कि आज हम सब को उनके बताए हुए रास्ते पर चलते हुए पिछड़ी जातियों के हक अधिकार की लड़ाई को मजबूती से लड़ना चाहिए, ...