संभल, जनवरी 25 -- उत्तर प्रदेश नाई संगठन के तत्वावधान में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती शनिवार को आवास विकास स्थित पार्क में धूमधाम से मनाई गई। सभी ने उनके जीवन से संबंधित प्रेरक प्रसंग सुनाए। इस अवसर पर संगठन पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि माधव मिश्रा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने शोषितों, पीड़ितों और वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। समाज में समरसता स्थापित करने और पिछड़े वर्गों के उत्थान में उनका योगदान अविस्मरणीय रहा। बताया कि उनका जीवन हमेशा कमजोर और जरूरतमंद वर्ग के लिए समर्पित रहा। कठिन परिश्रम और ईमानदारी के बल पर वह एक बार उपमुख्यमंत्री और फिर मुख्यमंत्री बने। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने ...