उरई, जनवरी 25 -- कालपी। सविता समाज ने सरस्वती शिशु मंदिर इंदिरा नगर में हुए कार्यक्रम में भारत रत्न पूर्व मुख्यमंत्री बिहार कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में सविता समाज के नगर अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने कर्पूरी ठाकुर की फोटो पर माल्यार्पण किया। सविता समाज के नगर अध्यक्ष लालता प्रसाद बताते हैं कुछ लोग सत्ता के लिए जीते हैं और कुछ लोग सत्ता में रहकर भी जनता के लिए जीते हैं। भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ऐसे ही योग पुरुष थे। कार्यक्रम में सविता समाज के नगर अध्यक्ष लालता प्रसाद उपाध्यक्ष हरिमोहन सविता, महामंत्री हरिचरण यागिक, मंत्री रामबाबू सविता, कोषाध्यक्ष राकेश सविता, प्रचार मंत्री सुरेशचंद्र, ऑडिटर नारायण दास ओमरे, संगठन मंत्री राधा कृष्ण, संयोजक संजय सविता, राजा बाबू ओमरे, आमंत्रित सदस्य राकेश कुमार सविता, राम शंकर ...