चतरा, जनवरी 25 -- चतरा प्रतिनिधि। जननायक कपूरी ठाकुर विचार मंच के तत्वावधान में भारत रत्न जननायक कपूरी ठाकुर की जयंती समारोह कपूरी भवन में श्रद्धा के साथ किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व समाज के जिला अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. दुलार ठाकुर एवं समाज के संरक्षक चंद्रदेव ठाकुर व नंदकिशोर ठाकुर ने किया। समारोह की अध्यक्षता इंद्रदेव ठाकुर ने की, जबकि मंच संचालन रामकृपाल ठाकुर ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चतरा सांसद कालीचरण सिंह, विधायक जनार्दन पासवान एवं विधायक उज्ज्वल दास उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजेंद्र ठाकुर ने भारत रत्न जननायक कपूरी ठाकुर के जीवन, विचारों एवं सामाजिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि कपूरी ठाकुर के विचार और आदर्श आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक हैं। मंच पर महेंद्र ठाकुर, नागेश्वर शर्मा, बाली ठाकुर, ...