फिरोजाबाद, जनवरी 25 -- फिरोजाबाद। भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती पर शनिवार को नगर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन हर्षोल्लास एवं धूमधाम से किया। शोभायात्रा का शुभारंभ रसूलपुर डाक बंगला से हुआ जिसे डॉ. सतीश दिवाकर महानगर अध्यक्ष भाजपा एवं चेयरमैन मुकेश धामा ने रवाना किया। वहीं संगोष्ठी में उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया। शोभा यात्रा सदर बाजार, घंटाघर होते हुए पालीवाल हॉल पहुंची, जहां विचार संगोष्ठी का आयोजन किया। पालीवाल हॉल में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि जिला सहकारी संघ अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने अपना संपूर्ण जीवन सादगी एवं गरीबी में व्यतीत करते हुए समाज के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा कर्पूरी ठाकुर...