कोडरमा, जनवरी 25 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। साहू धर्मशाला ब्लॉक रोड झुमरी तिलैया में जिलास्तरीय भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती जिलाध्यक्ष दिलीप शर्मा के नेतृत्व में मनायी गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुकेश शर्मा के द्वारा दीप प्रज्जवलित व श्रद्धा-सुमन अर्पित कर किया गया। अध्यक्षता प्रखंड अर्जुन शर्मा ने किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने पूरे समाज की पिछड़ी स्थिति को बदलने का प्रयास किया और आज उनके आदर्श पर चलकर हीं समाज में बदलाव लाया जा सकता है। मौके पर शंकर ठाकुर, मनोज शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...