औरंगाबाद, जनवरी 24 -- राष्ट्रीय जनता दल, औरंगाबाद जिला इकाई के द्वारा शनिवार को भारत रत्न पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई। अनुग्रह नारायण नगर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार कुशवाहा ने की। उपस्थिति लोगों ने कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। वक्ताओं ने कहा कि जब बिहार सहित पूरे देश में दलित, शोषितों और वंचित वर्ग के लोगों को दबाया जाता था, तब कर्पूरी ठाकुर ने उन्हें आवाज दी। पिछड़ा समाज को सम्मान देने का काम किया गया। कर्पूरी ठाकुर की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित कर उनके आदर्शों को अपनाने की भी जरूरत है। इस अवसर पर राजद के प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार सिंह, अनिल टाइगर, राघवेंद्र प्रताप सिंह, आमोद चंद्रवंशी, कौलेश्वर प्रसाद यादव, युसूफ आजाद अंसारी, छात्र प्रकोष्ठ ...