पटना, जनवरी 24 -- केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर कार्यकर्ताओं के प्रति समर्पित व्यक्ति थे। उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी की अनिवार्यता को खत्म कर के समाज के पिछड़े, शोषित, वंचित व्यक्तियों को मुख्य धारा में जोड़ने का एक सफल प्रयास था। जिससे उसी साल लाखों बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। श्री मांझी शनिवार को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के 12एम, स्ट्रैंड रोड स्थित कार्यालय में आयोजित कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने की। संचालन प्रदेश के प्रधान महासचिव अविनाश कुमार, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कुटुंबा विधायक ललन राम ने किया। सम...