अररिया, जनवरी 25 -- अररिया, निज संवाददाता भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती पर शनिवार को राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।शहर के जयप्रकाश नगर पानी टंकी रोड स्थित संघर्ष भवन राजद कार्यालय में आयोजित जयंती समारोह के अवसर पर नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर के योगदान और विरासत को याद किया गया।राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वमोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में राजद नेताओं ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर बिहार की राजनीति में गरीबों, पिछड़ों और दबे-कुचले वर्ग की मजबूत आवाज बनकर उभरे। वे दो बार बिहार के मुख्यमंत्री, एक बार उपमुख्यमंत्री और दशकों तक विधायक व विपक्ष के नेता रहे। 1952 में उन्होंने पहली बार विधानसभा चुनाव जीतकर राजनीति में कदम रखा। वे बिहार के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री बने।उ...