दरभंगा, जनवरी 17 -- दरभंगा। कर्पूरी चौक के पास चल रहे निर्माण कार्य के चलते मुख्य सड़क पर उड़ती धूल लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। वाहनों के गुजरने पर वहां धूल की गुब्बार छा जाती है। आम लोग तो इससे परेशान हैं। अस्थमा से पीड़ित लोगों की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है। मुकेश सहनी, अशोक कुमार आदि ने बताया कि धूल उड़ने से उन्हें सांस फूलने की परेशानी हो रही है। धूल से बचने के लिए चिकित्सकों ने मास्क लगाने की सलाह दी है। बता दें कि बिना ढके ट्रकों से वहां मिट्टी भराई का काम चल रहा है। वीआईपी रोड पर मिट्टी की मोटी परत हम चुकी है। इसके ऊपर से उड़ती धूल और भी परेशानी बढ़ा रही है। 295 के खतरनाक स्तर पर पहुंचा एक्यूआई शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स शुक्रवार की शाम खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। प्रतिष्ठित वेबसाइट के अनुसार शाम को एक्यूआई 295 मापा गया।...