पटना, जनवरी 23 -- उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचार आज भी हमें समतामूलक और समावेशी समाज के निर्माण की प्रेरणा देते हैं। उनके सपनों को साकार करने के लिए एनडीए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। डॉ. जायसवाल शुक्रवार को कर्पूरी ठाकुर विचार मंच स्मारक न्यास में उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित 'अतिपिछड़ा समाज के विकास में एनडीए की भूमिका' संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में शिक्षा, रोजगार और राजनीतिक भागीदारी से आज अतिपिछड़ों को सशक्त बनाया जा रहा है। केंद्र और बिहार की सरकार अतिपिछड़ा वर्गों के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए पूरा जोर लगा रही है। कर्पूरी जी ने जिस दबे-कुचले समाज को मुख्यधारा में लाने का सपना देखा था, उसे कल्याणकारी योजनाओं से धरातल पर उतारा जा रहा ह...