चतरा, जनवरी 21 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नाई महासभा द्वारा 24 जनवरी को कर्पूरी भवन में भारत रत्न से सम्मानित जननायक कपूरी ठाकुर की 102 जयंती धूमधाम से बनाया जाएगा। इस आशय की जानकारी राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रदेश महासचिव नंदकिशोर ठाकुर ने देते हुए कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कालीचरण सिंह, विधायक जनार्दन पासवान, उपायुक्त कृति श्रीजी और जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी, जिला अध्यक्ष दुलार ठाकुर उपस्थित रहेंगे। श्री ठाकुर ने समाज के लोगों से आग्रह किया है की वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...