बेंगलुरु, नवम्बर 28 -- कर्नाटक में सीएम की कुर्सी की खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खरगे का बयान आया है। उन्होंने कहा कि सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच की लड़ाई सुलझाने के लिए कांग्रेस आलाकमान के पास सही समय पर निर्णय लेने की समझ है। कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खरगे ने शुक्रवार को कहा कि 130 साल पुरानी पार्टी सही समय पर दखल देगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सिद्धारमैया और शिवकुमार पार्टी आलाकमान के बुलाने पर बैठक के लिए दिल्ली जाने पर सहमत हो गए हैं। इस बीच डीके शिवकुमार ने कांग्रेस के कुछ विधायकों और नेताओं से मुलाकात की। क्या बोले प्रियंक खरगेकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक ने कहाकि नई दिल्ली में बैठक के बारे में किसी ने कोई आधिकारिक बुलावा या बयान नहीं दिया...