पटना, सितम्बर 1 -- बिहार विधान परिषद में सोमवार को कर्नाटक के विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति के साथ बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने की। सभापति ने कर्नाटक विधान परिषद के विशेषाधिकार समिति के आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त की। समिति की बैठक में बिहार विधान परिषद के उप सभापति प्रो. रामवचन राय, सत्तारूढ़ दल के सचेतक संजय कुमार सिंह, अनामिका सिंह, विधान परिषद के सचिव अखिलेश कुमार झा आदि थे। वहीं, इस बैठक में कर्नाटक विधान परिषद के विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष एम. नागराज, समिति के सदस्य डॉ. एम.जी.मुले, डॉ. तलवार सवाना, केशव प्रसाद, जगदेव गुठेदार आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...