नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- कर्नाटक सरकार ने 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान कलबुर्गी जिले के आलंद विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची से बड़ी संख्या में वोटरों के नाम हटाने के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। यह कदम कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों के बाद उठाया गया है। इसमें उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर भी जिम्मेदारों को बचाने का आरोप लगाया था। जांच के लिए गठित एसआईटी का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक करेंगे, जिनकी मदद दो पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी करेंगे। यह कदम आलंद विधायक बीआर पाटिल की शिकायत पर उठाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 256 मतदान केंद्रों से 6670 मतदाताओं के नाम अवैध रूप से मतदाता सूची से हटा दिए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...