अयोध्या, दिसम्बर 27 -- अयोध्या, संवाददाता। राम मंदिर में 31 दिसम्बर को आयोजित प्रतिष्ठा द्वादशी के मौके पर 29 दिसम्बर से शुरू हो रहे उत्सव के दौरान कर्नाटक से लाई गयी स्वर्ण व रत्न जड़ित भगवान रामलला की मूर्ति का अनावरण भी किया जाएगा। यह मूर्ति 12 फिट ऊंची है जिसे एक फ्रेम में सजाया गया है। इस मूर्ति को कर्नाटक की सुप्रसिद्ध महिला शिल्पकार जयश्री पनीश ने महीनों के परिश्रम से गढ़ा है। मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव ने बताया कि शिल्पकार जयश्री अपनी कृतियों को दक्षिण भारत के कई मंदिरों में भेंट कर चुकी है। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद उनकी अभिलाषा थी कि वह यहां भी रामलला की मूर्ति को भेंट करें। ट्रस्ट की सहमति के बाद उन्होंने मूर्ति का निर्माण किया। उन्होंने बताया कि इस मूर्ति का वजन करीब पांच कुंतल है जिसकी लागत डेढ़ से दो करोड़ है। बत...