मेरठ, अक्टूबर 25 -- मेरठ के भामाशाह पार्क में उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच कर्नल सीके नायडू ट्राफी के लिए होने वाले मैच के लिए यूपी टीम ने शुक्रवार को मैदान पर जमकर पसीना बहाया। खिलाडियों ने फील्डिंग पर अधिक फोकस किया, वहीं टीम मैनेजमेंट ने पिच का जायजा लेने के साथ आउटफील्ड का भी मुआयना किया। देर शाम कर्नाटक की टीम भी मेरठ पहुंच गई। कर्नाटक की टीम शनिवार को अभ्यास करेगी। रविवार से दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाएगा। शुक्रवार सुबह 9.30 बजे यूपी की टीम मैदान में अभ्यास के लिए पहुंची। सुबह हल्की धुंध की वजह से टीम को देर से अभ्यास करने का मौका मिला। खिलाड़ियों ने आउटफील्ड पर डाइव लगाकर फील्डिंग को लेकर अभ्यास किया। कप्तान समीर रिजवी ने नेट पर जमकर पसीना बहाया। यूपी टीम ने मुख्य कोच ज्ञानेंद्र पांडेय की देखरेख में तैयारियों को संवारा। कप्तान...