मेरठ, अक्टूबर 29 -- भामाशाह पार्क में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू क्रिकेट ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच मुकाबले में यूपी की टीम ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। कर्नाटक की दूसरी पारी 248 रन पर समाप्त हुई। पहली पारी में 20 रन की बढ़त के आधार पर यूपी की टीम को 269 रन का लक्ष्य मिला। दिन का खेल समाप्त होने तक यूपी टीम ने तीन विकेट पर 91 रन बना लिए थे। चौथे दिन उन्हें जीत के लिए 178 रन बनाने हैं और उनके पास 7 विकेट शेष हैं। मंगलवार को मैच के तीसरे दिन कर्नाटक ने दो विकेट पर 50 रन से आगे खेलते हुए सधी हुई बल्लेबाजी की और लंच तक पांच विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए। लंच के बाद यूपी के गेंदबाजों ने लय पकड़ी और दोनों स्पिनर कार्तिक यादव और शुभम मिश्रा ने गेंदबाजी की कमान संभालते हुए कर्नाटक को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। कर्ना...